मुझे प्यार नहीं हो सकता

श्रीकांत मनोहरलाल जोशी ‘घुंघरू’ मुम्बई (महाराष्ट्र) ************************************************************************* हुस्न कभी वफादार नहीं हो सकता, मुझे इश्क़ से इंकार नहीं हो सकता। पत्थर सा दिल हो गया है मेरा, अब मुझे प्यार नहीं हो सकता। गम का समंदर मेरी आँखों में है, मुझे अश्क से इंकार नहीं हो सकता। रात भर जो जला था रोशनी का दीया, मुझे … Read more

अब कोई रिश्ता निभाया नहीं जाता

श्रीकांत मनोहरलाल जोशी ‘घुंघरू’ मुम्बई (महाराष्ट्र) *************************************************************************** पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता, लोग उसे बेवफा कहते हैं,हमसे कहा नहीं जाताl मन्नतें जाने कितनी मांगी थी मैंने, अब इन आँखों से रोया नहीं जाताl तू ही सिर्फ तू मेरा क्यूँ ना हूआ, अब कोई रिश्ता निभाया नहीं जाताl दिल को बहलाने के जाने कितने बहाने हैं, … Read more