कब आएंगे मेरे राम…!

लीना खेरियाअहमदाबा(गुजरात)******************************************* अक्सर,लगता है मुझे किमैं हूँ श्रापित अहिल्या-सी,जो मानो सदियों सेना जाने किसकी भूल के,परिणामस्वरूपहो गई हूँ पूर्णतःपाषाण…। संग मेरे,धीरे-धीरे एक-एक करपत्थर हो गए,हृदय के गर्भगृह में स्थापितअपने व…

Comments Off on कब आएंगे मेरे राम…!

अमर रहे मेरा प्यार…

लीना खेरियाअहमदाबाद(गुजरात)******************************************* तुलसी के पौधे-सा,निर्मल और पावनजाने कब और कैसे,उग आया हैतुम्हारा प्यार,मेरे मन के आँगन। जिसे सींचती हूँ मैं,हर रोज हीबड़े चाव से,स्नेहपूरित नयनों केशीतल जल से। फिर लगा…

Comments Off on अमर रहे मेरा प्यार…

नियति…

लीना खेरियाअहमदाबाद(गुजरात)******************************************* एक-एक कर के,चटकती रहीमन के भीतर की सभी,चरमराती ज़र्जरदीवारें। रिसते रहे,बड़ी ख़ामोशी सेधीरे-धीरे सभी एहसास,कभी दर्द में सने आँसू बन करतो कभी आक्रोश बनकर,चुप की चादर ओढ़ेसीने में…

Comments Off on नियति…