मातृभूमि वन्दना

मनीषा मेवाड़ा ‘मनीषा मानस’ इन्दौर(मध्यप्रदेश)  **************************************************************** तेरा क्या गुणगान करु ‘माँ’, मैं शब्दों की माला से। तू फूलों का उपवन है, मै उपवन की नन्हीं कली। तू सागर की लहरों जैसी, मैं सिमटी एक धारा हूँ। तेरे चरणों में अमृत है, तू अमरता की मूरत है। तेरा क्या गुणगान करु ‘माँ’, मैं शब्दों की माला … Read more

सत्य की राह

मनीषा मेवाड़ा ‘मनीषा मानस’ इन्दौर(मध्यप्रदेश)  **************************************************************** सत्य की राह चले जो हम तो, पैरों में काँटे चुभ आये। बाधाएं-ही-बाधाएं आयीं, ठोकर हमने पल-पल खायी। सत्य की राह चले जो हम तो, पैरों में काँटे चुभ आये॥ हँसी-ठिठोली खूब बनायी, सफलता भी रास ना आयी। सत्य की राह चले जो हम तो, पैरों में काँटे चुभ … Read more

मैं पतझड़ का फूल

मनीषा मेवाड़ा ‘मनीषा मानस’ इन्दौर(मध्यप्रदेश)  **************************************************************** नहीं किसी बाग की शोभा, नहीं कोई माली मेरा। निर्जन वन में पड़ा अकेला, ‘मैं पतझड़ का फूल’ विरह अग्नि पल-पल जलता, फिर भी रोज खिला हूँ करता। धू-धूकर जलती है धरती, हवा भी वही रूप धर लेती। सुनकर सूखे पत्तों के सुर-साज, मिटाता हूँ इस मन के त्रास। … Read more

बेटी है शान

मनीषा मेवाड़ा ‘मनीषा मानस’ इन्दौर(मध्यप्रदेश)  **************************************************************** राग है,साज है, हमको तुम पर नाज हैl गीत हो,ग़ज़ल हो, तुम ही जीवन संगीत होl तेरी खिल-खिलाती हँसी, देती है रोज नया जीवनl बनी रहे सदा ये यूँ ही, होता रहे रोशन घर-आँगनl आशा का एक दीप जलाया, छू ले तू ये नभ-गगनl सब बाधाओं को पार कर, … Read more

माँ का आँचल

मनीषा मेवाड़ा ‘मनीषा मानस’ इन्दौर(मध्यप्रदेश)  **************************************************************** माँ! मुझे अब भी तेरा आँचल चाहिए, यह दुनिया मुझे बहुत सताती अब भी मुझे बचपन सा दुलार चाहिए, माँ! मुझे अब भी तेरा आँचल चाहिए। प्रेम,करुणा,दया का पाठ तूने सिखाया, अपनों ने उसको झुठलाया मुझे फिर भी सरलता का वो भाव चाहिए, माँ! मुझे अब भी तेरा आँचल … Read more

नारी सम्मान जरूरी

मनीषा मेवाड़ा ‘मनीषा मानस’ इन्दौर(मध्यप्रदेश) **************************************************************** ‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ स्पर्धा विशेष………………… “महके जिससे सारी प्रकृति और घर-आँगन, रिश्तों को पुलकित करता वो है नारी मन।” ८ मार्च को ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया जाने वाला है। महिलाओं के उत्कृष्ट चरित्र का बखान करने की रस्म अदायगी की जायेगी। उसके सम्मान में अनेक कविताएँ और स्लोगन रच … Read more