इन्साने-ए-हिन्द

विजय मेहंदीजौनपुर(उत्तरप्रदेश)**************************************** जम्मू है सिरमौर देश का,दायीं भुज गुजरात हैबायीं भुजा पूर्वोत्तर भारत,खाड़ी का सम्राट है। दिल्ली है जिगर देश की,दिल यूपी महाविराट हैआंध्रा बायीं कोख देश की,दायीं महाराष्ट्र है। सावधान की स्थिति में खड़े,दो पैर केरल औ मद्रास हैंंकन्याकुमारी माँ के चरणों में,पुष्प-गुच्छ आच्छाद है। दक्षिण में चरणों को धोता,सागर का सम्राट है।शत्रु देश … Read more

उत्सुक हूँ आने को…

विजय मेहंदीजौनपुर(उत्तरप्रदेश)**************************************** कोख में पल रही कन्या की माँ से गुहार धरा है उस बगिया की माँ तू,जिस बगिया की मैं अंकुर हूँ।मैं उत्सुक हूँ,विकसित हो,उस बगिया में आने कोहरित पल्लवित पुष्पलता बन,तेरी बगिया महकाने को।पर मुझको भय सता रहा,कुरीति-परस्ती जता रहा।लौह-यंत्र वार से मुझे कुंद कर,माँ-कोख धरा से अलग-थलग करकचरे में ना फेंकी जाऊं।ऐ … Read more

नारी-महत्व

विजय मेहंदीजौनपुर(उत्तरप्रदेश)**************************************** नारी तो है धरा जगत की,नारी से संसारनारी से है जन्म सभी का,नारी से अवतार।नारी से अस्तित्व हमारा,नारी से परिवारनारी से पोषण शैशव में,नारी गर्भ आधार।नारी असली सेवक सबकी,नारी से आहारनारी घर की गृहिणी होती,नारी खेवनहार।नारी पहली शिक्षक होती,नारी विद्यालय-परिवार।मुश्किल है नारी का वर्णन,नारी-महिमा अपरम्पार॥