धरा हुई है धन्य हिन्द की
डॉ.एन.के. सेठीबांदीकुई (राजस्थान) ******************************** धरा हुई है धन्य हिन्द कीजिसने ऐसे लाल जने।आत्माहुति देकर के अपनीसबके वे आदर्श बने॥ राजगुरु सुखदेव भगतसिंहआजादी के नायक थे।हँसते-हँसते बलिदान हुएमातृभूमि उन्नायक थे॥ स्वतंत्रता की चिंगारी कोआग बनाने वाले थे।सोए थे गहरी निद्रा मेंउन्हें जगाने वाले थे॥ अमर हो गए इस वसुधा परभूल न उनको पाएंगे।ऐसा काम किया वीरों … Read more