मनाओ अपना नूतन वर्ष

विनोद सोनगीर ‘कवि विनोद विनम्र’इन्दौर(मध्यप्रदेश)************************************* गुड़ी पड़वा विशेष…. मन उल्लासित रंग तरंग में,चहुँदिश छाया नव उत्कर्ष,गीत सुहाने गाए रागिनी,आया अपना नूतन वर्ष। नव आलोक संग नवल चेतना,गूँजे वादों का मल्हार,नई रश्मियां सूरज की लाई,गुड़ी पड़वा का त्यौहार। सुंदर-सुंदर सुमन खिले हैं,सजे सुहाने वंदन वार,विश्वास नया नव हर्ष लिए,मन में छाए नवल विचार। नूतन वर्ष में … Read more

जहर से बचा

विनोद सोनगीर ‘कवि विनोद’इन्दौर(मध्यप्रदेश)************************************* मेरे मालिक इस कहर से बचा,इस आबो-हवा जहर से बचा। मौतों का जो तांडव फैला है,सारी कौम को लहर से बचा। घोंसले घर से बिछड़ने लगे हैं,घरों को होने खंडहर से बचा। उखड़ती साँसें और फूलते दम,खत्म होती वायु के पहर से बचा। ‘विनोद’ परेशां है इस कश्मकश से,उसे आँखों की … Read more

जनजागरण हेतु कराई ऑनलाइन काव्य गोष्ठी

इंदौर (म.प्र.)। वैश्विक महामारी के इस कालचक्र में मानवता व जनजागरण के सकारात्मक चिंतन में योगदान हेतु साहित्यिक संस्था नई क़लम द्वारा ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें नगर व प्रदेश के अनेक क़लमकारों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से जनसामान्य के स्वास्थ्य लाभ तथा मनोबल हेतु मंगलकामनाएं प्रेषित की।संस्था उपाध्यक्ष कवि विनोद … Read more

नूतन वर्ष मनाएंगे हम

विनोद सोनगीर ‘कवि विनोद’इन्दौर(मध्यप्रदेश)********************************************** सूरज की पहली किरण से इतिहास नया रचाएंगे हम,नूतन वर्ष मनाएंगे हम,नूतन वर्ष मनाएंगे हम। जनमानस को साथ लेकर हर लक्ष्य को अपने पाएंगे हम,नूतन वर्ष मनाएंगे हम,नूतन वर्ष मनाएंगे हम। दूर करेंगे अंधकार सारे नित नव प्रकाश फैलाएंगे हम,नूतन वर्ष मनाएंगे हम,नूतन वर्ष मनाएंगे हम। दु:ख-क्लेश को दूर कर खुशियों … Read more

राम का नाम पावन

विनोद सोनगीर ‘कवि विनोद’इन्दौर(मध्यप्रदेश)***************************************************** बुराइयों का आज अंत हो,खुशियां चहुंओर अनंत हो। मन के भाव सदा निर्मल रहे,रक्षा को तत्पर हनुमंत हो। प्रेम सुधा रस तन-मन बरसे,भीतर से हर कोई संत हो। जीवन में आएं खुशियों के मेले,दुखों का न ही कोई कृदंत हो। मुख से निकले नाम राम का,आशाएं सारी की सारी फलंत हो। … Read more

अपना बना तो सही

विनोद सोनगीर ‘कवि विनोद’ इन्दौर(मध्यप्रदेश) *************************************************************** चुरा लूं तेरे रंजो-गम सारे, तू मेरे पास आ तो सही। छुपा लूं तुझे दिल में अपने, तू मुझसे नज़रें मिला तो सही। किस बात ने कर रखा है परेशान तुझे, तू इसका पता मुझे बता तो सही। ये इश्क है बिल्कुल भी आसान नहीं, तू दिल्लगी अपनी मुझे … Read more