कुल पृष्ठ दर्शन : 217

You are currently viewing उफ्! और कितनी श्रद्धांजलियां…?

उफ्! और कितनी श्रद्धांजलियां…?

अजय बोकिल
भोपाल(मध्यप्रदेश) 

******************************************

पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बैनर्जी की धमाकेदार जीत,असम में भाजपा और केरल में वाम गठबंधन की वापसी,उप्र पंचायत चुनाव में भाजपा की सिकुड़ती ताकत,बंगाल में चुनाव पश्चात हिंसा और श्मशान में शहनाई की तरह बजते आईपीएल की दुकान बंद होने जैसी कई घटनाएं हाल में घटी हैं, ‍िलेकिन लगा कि,कोरोना का महाभयंकर शिकंजा इन सब पर भारी है। आपदाएं आती हैं,बड़े हादसे भी होते हैं,लेकिन मौत का ऐसा चौतरफा मंजर सचमुच अकल्पनीय है। ऐसा मंजर जो व्यक्ति,समुदाय और सम्प्रदाय ‍निरपेक्ष है,जिसके निरंकुश तांडव में हमारी लाचारियों और मूर्खताओं कर्कश घुंघरू भी बज रहे हैं। आलम यह है कि,कब आपका कौन-सा हँसता-बोलता परिचित या परिजन अचानक घुटती साँसों के बीच दम तोड़ देगा, कल्पना करना भी मुश्किल है। अब दिन की शुरूआत ही किसी न किसी के चल बसने की खबर से होती है। एक के दिवंगत होने की खबर का झटका मंद भी नहीं पड़ता कि,दूसरे के जाने का सदमा झकझोर देता है। एक को श्रद्धांजलि देकर मन कुछ हल्का होता है,तो किसी दूसरे के बिछुड़ने के गम में सांत्वना के नए शब्दों की तलाश शुरू करनी पड़ती है। उफ्,ये असमाप्त श्रद्धां‍जलियों का दौर कब थमेगा ?
जिस कदर कोरोना विषाणु इस देश में कहर ढा रहा है,उसमें सरकार,व्यवस्था और समाज तो दोषी हैं ही,वो ईश्वर भी कहीं जिम्मेदार है,जो लाखों-कराहों को अनसुना किए बैठा है। हादसे में मौतें तो सुनी थीं, लेकिन एक अदृश्य विषाणु कुछ ही घंटों में परिवार के परिवार के लील जाएगा,यह सूचना भी भीतर से कंपा देती है। यानी एक के जीने की आस बंधती है तो दूसरा दुनिया से उठ जाता है। हम यह सब होते देख रहे हैं,उसे रोकने की हैसियतभर कोशिश भी कर रहे हैं,लेकिन लगता है काल के हाथ हमारे हाथों से कई गुना लंबे और निष्ठुर हैं।
वो समय शायद गया,जब अंतिम यात्रा या अंत्येष्टि भी जीवन का आखिरी लेकिन अनिवार्य संस्कार होती थी। ‘श्मशान वैराग्य’ के साथ ही सही,लोग अपनों को आखिरी विदाई के लिए एकत्र होते थे। सच्चे या अधूरे मन से ही सही,दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए दो शब्द कहते थे। २ मिनट का मौन रखते थे। शोकाकुल परिवार को ‘सब ठीक होगा’ कहकर हिम्मत बंधाते थे। यह जानते हुए भी दुनिया उसी जीवटता से और उसी कुटिलता के आगे बढ़ती रहेगी।
‘श्मशान वैराग्य’ इसलिए कहा कि,श्मशान घाट में मृतक को अंतिम विदाई देते समय चिता से उठते धुएं या कब्रिस्तान में एक मुट्ठी खाक डालते वक्त क्षणभर के लिए ही जीवन की क्षण भंगुरता का अहसास भीतर तक होता है। यानी एक ‘खेला’ है,जो आदमी अपने तयशुदा किरदार के हिसाब से खेलकर किसी और दुनिया में चल देता है। तब लगता है कि ऐसा जीना भी क्या जीना..!,लेकिन मनुष्य है कि यह भाव वह अगले ही क्षण झटक कर नई चुनौतियों से जूझने के लिए सन्नद्ध हो उठता है,क्योंकि जीवन चलने का नाम है,लेकिन कोरोना-संहार का ‘उपसंहार’ शायद ऐसा नहीं है। अंत्येष्टियां अब केवल मुर्दे को जलाने या गाड़ने के यांत्रिक कर्मकांड तक सिमट गई हैं। मौत की रस्म अदायगी भी मौत को आमंत्रण का बायस बन गई है।
सबसे अफसोसनाक बात तो यह हुई है कि,अब श्रद्धांजलियां भी खेमों में बंट गई हैं। यानी अपने खेमे का हुआ तो ‘श्रद्धांजलि’ वरना ‘गरियांजलि।‘ इस वैचारिक दुराग्रह ने मानो मनुष्यता का ही कफन तार-तार कर दिया है,लेकिन आज देश और समाज इस बुरी तरह बंट चुका है कि मौत का औचित्य भी ‘मेरे-तेरे’ के हिसाब से तय हो रहा है। कोरोना काल में यह अघोषित मर्यादा भी हम पूरी बेशरमी के साथ टूटते हुए देख रहे हैं। यह स्थिति तब है,जब कोरोना से ज्यादातर ‘अच्छे’ लोग ही दुनिया से विदा हो रहे हैं। इस फानी दुनिया से जाने वाले को उसके जाने के बाद जिंदा समाज क्या कहता है,सोचता है, इससे शायद ही कोई फर्क पड़ता होगा, लेकिन उस दिवंगत के प्रति हम अपने मन की भड़ास निकाल कर खुद को अपनी ही नजर में ‍गिराने की निकृष्ट प्रतिस्पर्द्धा में जरूर शामिल हो रहे हैं। इसे क्या कहें…?
इससे भी क्षुब्ध करने वाली बात श्रद्धांजलियों की वह अवांछित श्रृंखला है,जिसका अंत कहां जाकर होगा, कोई नहीं जानता। दु:ख की अति भी शायद करूणा का कत्ल कर देती है। ‘कफन’ की एक कहानी मन को झकझोर देती है,लेकिन ‘कफनों की रैलियां’ ही अगर नजर से गुजरने लगें तो दिल पत्थर होने लगता है। सांत्वना देना,धीरज बंधाना, जीने की हिम्मत देना जैसे शब्द निष्प्राण से लगने लगे हैं। प्राकृतिक आपदा,युद्ध, यदा-कदा महामारी और अकाल के अलावा काल का ऐसा तांडव दुनिया ने कम ही देखा होगा,लेकिन बेरहम कोरोना ने मानो जीवन का व्याकरण ही बदल कर रख दिया है। जन्म के साथ ही मृत्यु का भय भी मन को मथने लगा है। आज ये गया,कल वो गया, अगला कब चल देगा,कह नहीं सकते। कब किस वेंटीलेटर (घटिया होने से भी) पर किस की साँसें थम जाएंगी,कब ऑक्सीजन का टोटा आपकी साँसों पर विराम लगा देगा, कहना मुश्किल है। अस्पतालों पर से भी भरोसा उठ-सा गया है। यानी आपके हाथ में केवल अपनी ‘बारी’ का इंतजार करना भर रह गया है…।
कोरोना स्वयं जितना क्रूर है,उतना ही वह हमारी अव्यवस्थाओं और अदूरदर्शिता पर भी अट्टहास कर रहा है। हमारी आत्मचेतना के खोखलेपन पर कुटिलता के साथ मुस्कुरा रहा है। मानो‍ चिढ़ा रहा है कि देखता हूँ, कितनी श्रद्धांजलियां देने की हिम्मत है तुम्हारे पास….!