कुल पृष्ठ दर्शन : 4

काव्य संकलन ‘सुगंध के सांतिये’ विमोचित

शिवपुरी (मप्र)।

गीत गोविंद साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में नारायणी प्रकाशन के तीसरे समवेत काव्य संकलन ‘सुगंध के सांतिये’ का विमोचन स्थानीय सनराइज होटल में सानन्द हुआ। मुख्य आतिथ्य पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) प्रहलाद भारती का रहा।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लब्धप्रतिष्ठित साहित्यकार और पत्रकार प्रमोद भार्गव ने की। इस संकलन का सम्पादन साहित्यकार गोविंद अनुज ने किया है। कार्यक्रम संचालन नवगीतकार डॉ. मुकेश अनुरागी ने किया।