ग्वालियर (मप्र)।
किस्सा कोताह कहानी एवं बाल कहानी प्रतियोगिता-२०२६ के लिए रचनाएँ आमंत्रित हैं। रचनाएं मेल आई.डी. (kotahkissa@gma il.com) पर ३१ दिसंबर तक भेजनी होंगी।
सम्पादक के अनुसार कहानी वर्ग में प्रथम को ११ हजार, द्वितीय को ५५०० ₹ एवं सांत्वना (१०, प्रत्येक- २ हजार) पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह बाल कहानी के लिए प्रथम ५५००, द्वितीय २५०० एवं सांत्वना पुरस्कार (१०, प्रत्येक- १ हजार) दिए जाएंगे। इसमें विषय, शब्द संख्या और उम्र निर्बन्ध है, जबकि रचना मौलिक व अप्रकाशित होने का बंधन है।