कुल पृष्ठ दर्शन : 116

डाॅ. अरविंद श्रीवास्तव ‘असीम’ प्रथम विजेता

जयपुर (राजस्थान)।

अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित ‘मुंशी प्रेमचन्द साहित्य रत्न सम्मान २०२३’ के लिए काव्य विधा में वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ.अरविंद श्रीवास्तव ‘असीम’ प्रथम रहे हैं। इस निमित्त आपको संभागायुक्त द्वारा नगद राशि से सम्मानित किया गया।
जयपुर स्टेट इंस्टीट्यूट आफ एग्रीकल्चर मैनेजमेंट के भव्य सभागार में यह सम्मान समारोह हुआ। इसमें दतिया (मप्र) के वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. श्रीवास्तव ‘असीम’ को संभागायुक्त

धीरज श्रीवास्तव ने शाल, दुपट्टा, श्रीफल, स्मृति चिन्ह तथा प्रथम स्थान के लिए निर्धारित रु. ११ हजार खचाखच भरे सभागार में भेंट किए।इस अवसर पर आयोजक अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जयपुर के पदाधिकारी अरुण कुमार सक्सेना, रवि माथुर, जयपुर के साहित्यकार तथा अन्य प्रदेशों के बुद्धिजीवी भी उपस्थित रहे। श्री श्रीवास्तव ने उपस्थित जनसमुदाय को मुंशी प्रेमचन्द जी के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए इस तरह के आयोजन में सहयोग करते रहने का वादा किया। डाॅ. श्रीवास्तव ‘असीम’ के इस राष्ट्रीय सम्मान पर उन्हें साहित्यकार मित्रों ने बधाई प्रेषित की हैं।