कुल पृष्ठ दर्शन : 8

तेरी जय हो गणेश

हरिहर सिंह चौहान
इन्दौर (मध्यप्रदेश )
************************************

जय हो, जय-जय हो गणेश,
दुनिया में कहीं ना हो क्लेश
बप्पा तुम हम सबके प्यारे
तेरी जय हो गणेश…।

दु:ख हो या सुख हो,
तेरा बना रहे साथ
शुभ है तेरा आना,
तेरी जय हो गणेश…।

रिद्धि-सिद्धि के दाता,
गौरी पुत्र गणेश
देवों के देव के पुत्र गणेश,
तेरी जय हो गणेश।

मूषक वाहन प्रिय मोदक,
लड्डू व दूवा के नहीं होती पूजा शेष।
तेरी पूजा तीनों लोक में प्रथम होती,
तेरी जय हो गणेश…॥