कुल पृष्ठ दर्शन : 146

बुलन्द भारत की तस्वीर

डॉ.अशोक
पटना(बिहार)
**********************************

अब हम-सब स्वतंत्र हैं,
यही आज़ का गणतंत्र है
बुलन्द भारत में,
चन्द्रयान की सफलता
सफलतम कृतियों में,
अद्भुत एक उन्नत वैज्ञानिक तन्त्र है।

धड़कनों का सौन्दर्य बनकर,
देश-भर में उभर कर आया है
वैज्ञानिक उपलब्धियों का चन्द्रयान,
है खूबसूरत और आकर्षक
बुनियाद को ताकतवर बनाया है,
उदीयमान भारत को आजादी दिलाने वाली
ताक़त का यह एक वृहद व अपूर्व आह्वान है,
देश को गौरवान्वित करने के साथ ही
देश का खूब मान और सम्मान बढ़ाया है।

नए भारत की नवीन उड़ान भरने में,
यह खुशी हमें अद्भुत शक्ति देगी
मजबूत इरादों से सना पल,
भारतीय ताक़त बढ़ेगी।

यह सुनहरा मौका नहीं,
एक अनूठा इतिहास बनाया है
स्मृतियाँ और सुकून देने वाली,
ताक़त बनकर देश में,
जन-जन तक यह सुखद
अहसास पहुंचाया है।

यह अद्भुत अनुभव नहीं,
सफलता की राह है
ज़िन्दगी में पहली बार,
दिखलाता हमें एक उन्नत प्रयास
उल्लासित मन में सुकून देने वाला,
बेहतरीन सुनहरा रंग है
हमेशा सकारात्मक सोच और निष्ठा की,
सबमें भरता उमंग है।

विक्रम लैंडर देश के लिए,
एक अनूठा और अनमोल उपहार है
वैज्ञानिकों द्वारा दिया गया,
सबसे खूबसूरत व बेहतरीन संस्कार है।

‘अमृत काल’ की कामयाबी से खुश हो रहा है देश,
बढ़ रहा है खूब सम्मान।
वैश्विक स्तर पर भारतीयता का,
उपलब्धि हासिल करने में बढ़ा रही जोश॥

परिचय–पटना (बिहार) में निवासरत डॉ.अशोक कुमार शर्मा कविता, लेख, लघुकथा व बाल कहानी लिखते हैं। आप डॉ.अशोक के नाम से रचना कर्म में सक्रिय हैं। शिक्षा एम.काम., एम.ए.(अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, हिंदी, इतिहास, लोक प्रशासन व ग्रामीण विकास) सहित एलएलबी, एलएलएम, एमबीए, सीएआईआईबी व पीएच.-डी.(रांची) है। अपर आयुक्त (प्रशासन) पद से सेवानिवृत्त डॉ. शर्मा द्वारा लिखित कई लघुकथा और कविता संग्रह प्रकाशित हुए हैं, जिसमें-क्षितिज, गुलदस्ता, रजनीगंधा (लघुकथा) आदि हैं। अमलतास, शेफालिका, गुलमोहर, चंद्रमलिका, नीलकमल एवं अपराजिता (लघुकथा संग्रह) आदि प्रकाशन में है। ऐसे ही ५ बाल कहानी (पक्षियों की एकता की शक्ति, चिंटू लोमड़ी की चालाकी एवं रियान कौवा की झूठी चाल आदि) प्रकाशित हो चुकी है। आपने सम्मान के रूप में अंतराष्ट्रीय हिंदी साहित्य मंच द्वारा काव्य क्षेत्र में तीसरा, लेखन क्षेत्र में प्रथम, पांचवां व आठवां स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के कई अखबारों में आपकी रचनाएं प्रकाशित हुई हैं।