कुल पृष्ठ दर्शन : 15

वीर अमर मराठा

सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**********************************

छत्रपति शिवाजीराजे महाराज जयन्ती (१९ फरवरी) विशेष….

वीर शिवाजी अमर मराठा,
गाते सब हैं जिनकी गाथा
उनकी सुनो कहानी,
वो तो वीर बड़े अभिमानी।

माँ जीजा से सुनी कहानी,
कभी किसी से हार न मानी
पिता शाह के वीर मराठा,
कर दी क़ुर्बान जवानी।

नींव मराठों की रख डाली,
बल, बुद्धि, साहस और ज्ञानी
जिनकी पूजा मात भवानी,
वो तो वीर बड़े अभिमानी।

औरंगज़ेब बड़ा बलशाली,
वार सदा हो उसका ख़ाली
धूल चटा दी मुगलों को
वे तो वीर बड़े सेनानी॥