पटना (बिहार)।
स्वाभिमान साहित्यिक मंच की ओर से नए संकलन ‘शब्दों की उड़ान’ का विमोचन और राष्ट्रीय कवि दरबार का आयोजन किया गया। अतिथि अमरजीत सिंह जोहरा, चरणजीत कौर, आजाद सिंह, संस्थापिका डॉ. जसप्रीत कौर प्रीत, सम्पादक नरेश कुमार आष्टा, परमजीत सिंह और साथी रचना रचनाकारों के साथ पुस्तक का विमोचन किया गया।
आयोजक नरेश कुमार आष्टा रहे। कवि दरबार की अध्यक्षता संस्थापिका डॉ. ‘प्रीत’ द्वारा की गई। शुरूआत माँ शारदे वंदना से की गई। संचालिका ने दरबार में शामिल रचनाकारों का परिचय कराया। संतोष पुरी जी ने पहलगाम में हुई घटना पर एक रचना ‘कसम सिंदूर की’ सुना कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। डॉ. अनुज प्रभात ने ‘मिट्टी का दर्द’ कविता सुनकर वाहवाही लूटी। वरिष्ठ ग़ज़लकार विज्ञान व्रत ने कुछ दोहे सुनाकर सभी को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। तेजनारायण राय व सिद्धेश्वर जी आदि ने भी देश प्रेम का पाठ पढ़ाया।
जागृति गौड़ ने संचालन का कार्यभार बखूबी संभाला।
