कुल पृष्ठ दर्शन : 241

You are currently viewing अंतरराष्ट्रीय युवा कवि सम्मेलन ११ जून को

अंतरराष्ट्रीय युवा कवि सम्मेलन ११ जून को

ऑस्ट्रेलिया।

न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन एवं सृजन ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय ई-पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय युवा कवि सम्मेलन ११ जून की शाम ८ बजे (भारत) आयोजित होगा। इसमें युवा रचनाकार सुश्री प्रत्यक्षा दुबे, साक्षी प्रद्युम्न, राजवीर आवोतर और संत राज महतो आदि काव्य पाठ करेंगे।
पत्रिका के प्रधान सम्पादक डॉ. शैलेश शुक्ला ने बताया कि, सम्मेलन में अध्यक्ष प्रो. मनोज दीक्षित (पूर्व कुलपति)व मुख्य अतिथि प्रो. पुष्पिता अवस्थी (निदेशक, हिंदी यूनिवर्स फाउंडेशन, नीदरलैण्ड) रहेंगे। विशिष्ट अतिथि प्रो. हरीश अरोड़ा (दिल्ली), डॉ. संध्या सिंह (सिंगापुर), रविकांत मिश्रा (उप्र) होंगे, जबकि सान्निध्य प्रो. विनोद कुमार मिश्र (त्रिपुरा) का मिलेगा। आपने बताया कि, गूगल मीट लिंक (meet.google.com/nvw-jhug-ybr) और फ़ेसबुक लाइव लिंक (http://www.face book.com/SrijanAustraliaInternational EJournal) से इसमें सहभागिता की जा सकती है।

Leave a Reply