कुल पृष्ठ दर्शन : 525

You are currently viewing अकादमी से डॉ. दिविक रमेश व राजकुमार जैन राजन को ‘बाल साहित्य मनीषी’ सम्मान

अकादमी से डॉ. दिविक रमेश व राजकुमार जैन राजन को ‘बाल साहित्य मनीषी’ सम्मान

चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)।

पं. जवाहर लाल नेहरु बाल साहित्य अकादमी (राजस्थान शासन) ने प्रदेश के ४ और देश के १ वरिष्ठ बाल साहित्य रचनाकार को ‘बाल साहित्य मनीषी’ सम्मान हेतु चुना है। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर नोएडा (उप्र) वासी ख्यातनाम बाल साहित्यकार डॉ. दिविक रमेश और राज्य स्तर पर चित्तौड़गढ़ जिले के वरिष्ठ बाल साहित्यकार राजकुमार जैन राजन (आकोला) का चयन किया गया है।
अकादमी अध्यक्ष इकराम राजस्थानी ने बताया कि, राजस्थान से जिन ४ मनीषियों को चुना गया है, उनमें श्री जैन बहुमुखी प्रतिभा के रचनाकार हैं। श्री जैन के अलावा जयपुर निवासी वरिष्ठ साहित्यकार प्रबोध कुमार गोविल, श्रीमती माधुरी शास्त्री एवं मेड़ता निवासी वरिष्ठ रचनाकार चाँद मोहम्मद घोसी को भी सम्मान दिया जाएगा।

सचिव राजेन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि, मनीषियों को नगद राशि, श्रीफल व अभिनंदन-पत्र आदि भेंट किया जाएगा। यह कार्यक्रम मार्च में जयपुर में होगा।

Leave a Reply