कोलकाता (पश्चिम बंगाल)।
भारतीय भाषा परिषद् एवं वाराही के संयुक्त तत्वावधान में एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन भारतीय भाषा परिषद् के सभागार में किया गया। इसमें कोलकाता के दिग्गज कलमकारों ने कलम का भरपूर जादू बिखेरा । परिषद् की अध्यक्ष डॉ. कुसुम खेमानी की अध्यक्षता में यह हुआ।
इस कार्यक्रम में समन्वयक आशीष झुनझुनवाला एवं संयोजक वाराही के सचिव अरुण कुमार रहे। शुभारम्भ डॉ. खेमानी द्वारा स्वागत भाषण एवं रामाकांत सिन्हा द्वारा सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति के साथ हुआ। वाराही द्वारा डॉ. खेमानी, श्री झुनझुनवाला एवं परिषद् के निदेशक डॉ. शम्भुनाथ जायसवाल का सम्मान किया गया। फिर समस्त रचनाधर्मियों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाएँ प्रस्तुत कर सभी का हृदय जीत लिया। प्रणति ठाकुर, डॉ. अभिज्ञात, घुँघरू परमार व डॉ. मनोज मिश्र आदि ने काव्य पाठ किया। केयूर मजमूदार, स्वागता बासु एवं विकास ठाकुर ने विशेष योगदान दिया। संचालन का भार वाराही की अध्यक्ष नीता अनामिका ने सम्भाला।