कुल पृष्ठ दर्शन : 21

hindi-bhashaa

कथाकार दिव्या विजय को मिला शशिभूषण द्विवेदी स्मृति सम्मान

दिल्ली।

‘जानकीपुल’ ट्रस्ट के आयोजन में शशिभूषण द्विवेदी स्मृति सम्मान २०२३ युवा कथाकार दिव्या विजय को ‘सगबग मन’ (कहानी-संग्रह) के लिए दिया गया। आयोजन में शशिभूषण द्विवेदी को याद करने वाले, प्रभात रंजन और जानकीपुल के मित्र प्रशंसक बड़ी संख्या में पहुंचे।

आयोजन में साहित्यकार अशोक वाजपेयी, प्रियदर्शन जी, ममता कालिया और मनीषा कुलश्रेष्ठ ने दिव्या विजय की दृष्टि, वैश्विक रचनाशीलता और कथा सामर्थ्य की भरपूर प्रशंसा के साथ उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। इसी कार्यक्रम में दिव्या विजय की एक कहानी की प्रभावशाली मंच प्रस्तुति, परिचर्चा और नाट्य प्रस्तुति भी की गई। ट्रस्ट द्वारा लेखक शशिभूषण द्विवेदी की स्मृति में पहला पुरस्कार चर्चित कहानीकार दिव्या विजय को देकर सम्मानित किया गया। प्रकाशन ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक अरुण माहेश्वरी व कार्यकारी निदेशक अदिति माहेश्वरी भी उपस्थित रहे।