कुल पृष्ठ दर्शन : 604

You are currently viewing कथाशिल्पी की संगोष्ठी में हुआ लघुकथा पाठ

कथाशिल्पी की संगोष्ठी में हुआ लघुकथा पाठ

पटना (बिहार)।

फ्रेजर रोड स्थित हेम प्लाजा में ‘चौथा इतवार-साहित्य समागम’ की १८वीं कड़ी का आयोजन हुआ। रेणु जयंती के मद्देनजर यह कार्यक्रम कथाशिल्पी फणीश्वर नाथ ‘रेणु’ के नाम रहा। अध्यक्षता भगवती प्रसाद द्विवेदी ने की। वरिष्ठ कथाकार अरुण शाद्वल, पत्रकार पुष्यमित्र व लेखिका भावना शेखर की उपस्थिति से मंच सुसज्जित रहा।
इस आयोजन में उनकी कहानी के पाठ के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से विद्वानों ने चर्चा की। रोशन प्रकाश ने रेणु जी की कहानी ‘ठेस’ का पाठ किया, अरुण शाद्वल, भावना शेखर, पुष्यमित्र, पूनम कतरियार एवं चितरंजन भारती ने भी रेणु जी के साहित्य पर प्रकाश डाला।
कथाकार सिद्धेश्वर, गगन गौरव, नरेश महतो, डॉ. अलका वर्मा आदि ने लघुकथा का पाठ किया। श्री द्विवेदी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। संचालन डॉ. नीलू अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अखिलेश ने दिया।

Leave a Reply