अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर(मध्यप्रदेश)
******************************************
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा विशेष…
सबके राम
विराजमान होंगे
बना है धाम।
प्रवेश नया
राम बसे मन में
रखना दया।
नव प्रवेश
झूम उठी अयोध्या
मुस्काए देश।
है कायाकल्प
इतिहास बदला
लिया संकल्प।
मन में खुशी
धन्य हुआ जीवन
चहका मन।
प्रभु सहारा
न कोई भेदभाव
है भाईचारा।
करें स्वागत
जय जय श्री राम
पधारे प्रभु।
अभिनंदन
नई किरणों संग
करें वंदन।
साँस में राम
देखे सकल विश्व
राम ही धाम।
नाम ही तारे
मनुज को संकट
उबारे राम।
राम आ गए
हुए सब हर्षित
मन भा गए।
लीला रचित
देश प्रफुल्लित
मन गर्वित॥