कुल पृष्ठ दर्शन : 154

You are currently viewing प्रसिद्ध साहित्यकार पद्म भूषण डॉ.नरेंद्र कोहली का निधन

प्रसिद्ध साहित्यकार पद्म भूषण डॉ.नरेंद्र कोहली का निधन

दिल्ली।

देश के जाने-माने लेखक व साहित्यकार डॉ. नरेंद्र कोहली का शनिवार शाम निधन हो गया। ‘कोरोना’ से संक्रमित होने के कारण उन्‍हें दिल्ली के सेंट स्टीफंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
‘अभ्युदय,युद्ध,वासुदेव,अहल्या’ जैसी प्रसिद्ध किताबें लिखने वाले और साहित्य जगत में प्रतिष्ठित डॉ. कोहली को पद्म भूषण पुरस्कार मिला था। ६
जनवरी १९४० को सियालकोट (पाकिस्तान) में जन्मे डॉ. कोहली हिंदी जगत में सबसे अधिक रॉयल्टी पाने वाले लेखक थे। आपके निधन पर हिंदी साहित्यप्रेमियों में शोक की लहर है।
डॉ. कोहली ने महाभारत और रामायण जैसे महाकाव्यों की कहानियों और उनके किरदारों को नए कलेवर में हिंदी साहित्य जगत के लिए पेश किया है।
पद्मश्री सम्मान,व्यास सम्मान,शलाका सम्मान,पंडित दीनदयाल उपाध्याय सम्मान और अट्टहास सम्मान से सम्मानित डॉ. कोहली ने साहित्य की सभी प्रमुख विधाओं- उपन्यास,व्यंग्य,नाटक,कहानी एवं गौण विधाओं-संस्मरण,निबन्ध व पत्र आदि सहित आलोचनात्मक साहित्य में भी लेखनी चलाई। हिन्दी साहित्य में ‘महाकाव्यात्मक उपन्यास’ की विधा को प्रारम्भ करने का श्रेय श्री कोहली को ही जाता है। पौराणिक एवं ऐतिहासिक चरित्रों की गुत्थियों को सुलझाते हुए उनके माध्यम से आधुनिक समाज की समस्याओं एवं उनके समाधान को समाज के समक्ष प्रस्तुत करना नरेन्द्र कोहली की अन्यतम विशेषता थी। नरेन्द्र कोहली ने अपनी रचनाओं के माध्यम से भारतीय जीवन-शैली एवं दर्शन का सम्यक् परिचय करवाया। सशक्त
लेखनी के धनी डॉ. कोहली के निधन को हिंदीभाषा डॉट कॉम (www.hindibhashaa.com) परिवार एवं सम्पादक-संस्थापक अजय जैन ‘विकल्प’ ने बड़ी क्षति बताते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।

Leave a Reply