कुल पृष्ठ दर्शन : 291

You are currently viewing कवि गोष्ठी के साथ मनाया राष्ट्रीय पर्व

कवि गोष्ठी के साथ मनाया राष्ट्रीय पर्व

इंदौर (मप्र)।

आजादी के अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता दिवस पर श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति में राष्ट्रीय पर्व कवि गोष्ठी के साथ मनाया गया। समिति के सभापति सत्यनारायण सत्तन ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात् शिवाजी भवन में लघु राष्ट्रीय गोष्ठी में अर्चना अंजुम, प्रदीप नवीन, प्रभु त्रिवेदी व हरेराम वाजपेयी ने राष्ट्र-भाव से संबंधित गीतों की प्रस्तुति दी। प्रचार मंत्री अरविंद ओझा ने बताया कि, अध्यक्षता कर रहे श्री सत्तन ने ओजपूर्ण वक्तव्य तथा काव्यपाठ किया। इस अवसर पर काफी संख्या में साहित्यकार व सुधीजनों ने सहभागिता की।