Total Views :84

You are currently viewing कवि राजीव डोगरा सम्मानित

कवि राजीव डोगरा सम्मानित

कोटा (राजस्थान)।

संगम अकादमी एवं पब्लिकेशन कोटा द्वारा कांगड़ा के लेखक राजीव डोगरा को हिंदी साहित्य में योगदान के लिए ‘विश्व हिंदी दिवस’ के मौके पर ‘विश्व हिंदी साहित्य रत्न-२०२३’ देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान संस्था के संस्थापक ओमप्रकाश लववंशी संगम द्वारा आभासी माध्यम से दिया गया। इस सम्मान पर माता-पिता सहित शिमला के साहित्यकार रोशन जसवाल व प्रधानाचार्य नीरज गर्ग ने अत्यंत खुशी व्यक्त की है।

Leave a Reply