कुल पृष्ठ दर्शन : 18

hindi-bhashaa

कार्यशाला:प्रतिभागियों ने ली राजभाषा में कार्य करने की शपथ

हैदराबाद (तेलंगाना)।

गृह मंत्रालय (राजभाषा विभाग) के निर्देशों के अनुसरण में भारत के रक्षा उपक्रम मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानि) की राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में अधिकारियों के लिए १० जुलाई को हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। ३ सत्रों में संचालित कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए डॉ. बी. बालाजी, (प्रबंधक-हिंदी अनुभाग एवं निगम संचार, मिधानि) ने प्रतिभागियों का स्वागत किया।
डॉ. बालाजी ने आयोजन के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए बताया कि कार्यशाला में राजभाषा नीति, राजभाषा कार्यान्वयन में संगणक की भूमिका, हिंदी टंकण के आधार भूत गुर सहित सफल कार्य के लिए सफल प्रबंधन की आवश्यकता जैसे विषयों पर व्याख्यान हुए। प्रथम सत्र में प्रशासनिक शब्दावली व हिंदी में टंकण विषय पर व्याख्यान दिया। द्वितीय सत्र में उद्यम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीर राजू, ने ‘खरगोश और कछुए की कहानी प्रबंधन के परिप्रेक्ष्य में’ विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने सफल कार्य के लिए सफल प्रबंधन की आवश्यकता को रेखांकित किया।
तृतीय सत्र में आईआरडीएआई के हिंदी अधिकारी रवि रंजन ने ‘राजभाषा कार्यान्यन में कार्मिकों की भूमिका’ विषय पर राजभाषा के ६ प्रकार के हितधारकों की चर्चा की। प्रतिभागियों से भारत संघ की भाषा नीति से संबद्ध राजभाषा अधिनियम आदि के अंतर्गत बने नियमों पर विस्तार से चर्चा की। रवि रंजन ने राजभाषा कार्यान्वयन में कार्मिकों के सहयोग की आवश्यकता और महत्व की ओर ध्यान आकर्षित एवं दैनिक कामकाज में राजभाषा के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया।

आयोजन में हिंदी विभाग की श्रीमती डी. रत्नाकुमारी का सक्रिय सहयोग रहा। समापन प्रतिभागियों द्वारा राजभाषा में कार्य करने हेतु शपथ से हुआ।