दिल्ली।
५ फरवरी को गाँधी शांति प्रतिष्ठान (दिल्ली) में काव्य मंजरी साहित्यिक संस्था द्वारा वल्लरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सीमा गर्ग (मेरठ) की पुस्तक ‘काव्य कस्तूरी’ का विमोचन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सूक्ष्मलता महाजन,
डॉ. अशोक मैत्रेई, पवन जैन एवं सुमन जी द्वारा पुस्तक को आशीर्वाद रूप में किया गया। सीमा गर्ग ने इसके लिए संस्थापक नीरजा मेहता का धन्यवाद व्यक्त किया है।