अयोध्या (उप्र)।
श्रीराम जन्मभूमि में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या पर सर्वदलीय गौ रक्षा मंच एवं काशी सेवा समिति द्वारा २१ जनवरी को ‘श्रीराममय एक शाम’ कार्यक्रम संग कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर हिन्दी साहित्य शिरोमणि व विद्या वाचस्पति विशेष मानद सम्मान एवं अभिनन्दन समारोह में मुख्य अतिथि विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ (बिहार)के कुलपति डॉ. संभाजी राजाराम बाविस्कर होंगे।
यह आयोजन पूर्वाह्न ११.३० बजे से महामना मालवीय सभागार (शाह नर्सिंग होम आँख अस्पताल के ठीक सामने, लहुराबीर, वाराणसी) में होगा। सेन्ट्रल बार एसो. (वाराणसी) के पूर्व अध्यक्ष व समिति के सभापति प्रख्यात कवि डॉ. राम अवतार पाण्डेय की अध्यक्षता एवं कवि इंद्रजीत तिवारी ‘निर्भीक’ के प्रमुख संयोजकत्व में अ.भा. कवि सम्मेलन भी किया जाएगा।