वाराणसी (उप्र)।
कवियित्री ममता तिवारी ‘ममता’ के नए काव्य संग्रह ‘साँस-साँस पर पहरे’ का विमोचन कार्यक्रम वाराणसी के पेडालकर भवन में संस्था साहित्य सागर के तत्वावधान में किया गया। ग़ज़लकार व सम्पादक ऋषि अग्रवाल सागर के संचालन में शरद पूर्णिमा पर ख्यातिलब्ध सुशील मंगलवाला ने इस आयोजन की अध्यक्षता की।
लोकप्रिय मंच हिंदीभाषा डॉट कॉम की प्रचार प्रमुख और छत्तीसगढ़वासी श्रीमती तिवारी का यह द्वितीय एकल काव्य संग्रह है, जबकि २ ई-काव्य संग्रह व ४० साझा संग्रह में भी सहभागिता रही है। आयोजन में प्रो. श्रद्धानन्द, डॉ.अत्रि भारद्वाज और आचार्य विवेक दुबे के मुख्य आतिथ्य में काफी साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति रही।