कुल पृष्ठ दर्शन : 217

You are currently viewing केंद्र सरकार की साहित्य अकादमी की जनरल कौंसिल में डॉ. विकास दवे बने सदस्य

केंद्र सरकार की साहित्य अकादमी की जनरल कौंसिल में डॉ. विकास दवे बने सदस्य

भोपाल (मप्र)।

मध्यप्रदेश के साहित्य जगत को हर्ष है कि हिन्दी साहित्य अकादमी मप्र के निदेशक डॉ. विकास दवे अब केन्द्र सरकार की साहित्य अकादमी के भी जनरल काउंसिल के सदस्य मनोनीत हो गए हैं। मप्र से विश्वविद्यालय वर्ग से कुलपति के.एस. दहेरिया और साहित्यकार संस्थाओं के वर्ग से उर्मिला शिरीष भी सदस्य बनीं हैं।
बेहद सहज और आसानी से उपलब्ध डॉ. दवे की कार्यशैली के कायल इस समय न केवल साहित्यकार हैं, बल्कि कई अधिकारी भी उनके काम और विचार से चमत्कृत हैं। अपनी मुस्कान और काम से लोगों का दिल जीतने की कला रखने वाले डॉ. विकास दवे पर इसी विश्वास ने उन्हें दिल्ली भेजा है। इस निर्वाचन से डॉ. दवे का साहित्य जगत में रुतबा और बढ़ गया है। इस नई जिम्मेदारी पर लोकप्रिय मंच हिन्दीभाषा.कॉम के
संस्थापक-सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’, सह-सम्पादक श्रीमती अर्चना जैन, संयोजक प्रो.डॉ. सोनाली सिंह, मार्गदर्शक डॉ. एम.एल. गुप्ता ‘आदित्य’, सरंक्षक डॉ. अशोक जी (बिहार) एवं प्रचार प्रमुख श्रीमती ममता तिवारी ‘ममता'(छग) ने आपको हार्दिक बधाई दी है।

Leave a Reply