कुल पृष्ठ दर्शन : 374

You are currently viewing विशिष्ट सम्मान समारोह एवं काव्य संध्या अक्टूबर में

विशिष्ट सम्मान समारोह एवं काव्य संध्या अक्टूबर में

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

कीर्ति शेष महाकवि डॉ. कुॅंअर बेचैन की स्मृति में देश का पहला साहित्य सम्मान समारोह १५ से ३० अक्टूबर २०२२ के मध्य मुम्बई में आयोजित होगा। अखिल भारतीय अनुबन्ध फाउंडेशन (मुम्बई) द्वारा प्रस्तावित इस विशिष्ट समारोह व काव्य संध्या की तारीख और स्थान की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।
फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार कुश ‘तनहा’ ने बताया कि, माता जी (स्व.) श्रीमती शकुंतला शर्मा, पिताजी (स्व.) रविदत्त शर्मा एवं डॉ. बेचैन की पुण्य स्मृति में फाउंडेशन ने पहला सम्मान समारोह गाजियाबाद में किया था। इसी श्रृंखला में सम्मान समारोह का शेष-दूसरा भाग मुम्बई में अक्टूबर में किया जा रहा है, जिसकी विस्तृत जानकारी पुरस्कृत साहित्यकारों को व्यक्तिगत रूप में दी जाएगी। इसमें अनुबन्ध समाज रत्न सम्मान एवं डॉ. कुंअर बेचैन साहित्य विभूषण सम्मान आदि सम्मान दिए जाएंगे। आपने बताया कि, जो साहित्यकार ग़ाज़ियाबाद के समारोह में शामिल नहीं हो सके, उनके लिए यह दूसरा समारोह हो रहा है।

Leave a Reply