Total Views :221

You are currently viewing चाँदनी की हुई मुलाकात

चाँदनी की हुई मुलाकात

श्रीमती देवंती देवी
धनबाद (झारखंड)
*******************************************

नील गगन में आज सुहानी रात है,
झिलमिल तारों की आज बारात है
जा रहा है चन्द्रमा, चाँदनी से मिलने,
आपबीती दिलों की कहानी कहने।

छुप गई है चाँदनी, चन्द्रमा देख कर,
सोच रहा चाँद, चाँदनी को देख कर
चला है चन्द्रमा अपना फर्ज निभाने,
रूठी प्राण प्यारी चाँदनी को मनाने।

धरा से लिया चन्द्र ने रंगीन गुब्बारा,
सखी ‘देवन्ती’ बनी चाँद का सहारा
मन मारे बैठ गया है चन्द्रमा बेचारा,
आओ चाँदनी मित्र पुकारे तुम्हारा।

मान गई चाँदनी, जब चाँद ने पुकारा,
चूम रही है चाँद को लेकर गुब्बारा।
गगन में हो गई अजब सुहानी रात,
चन्द्र से चाँदनी की हुई जब मुलाकात॥

परिचय– श्रीमती देवंती देवी का ताल्लुक वर्तमान में स्थाई रुप से झारखण्ड से है,पर जन्म बिहार राज्य में हुआ है। २ अक्टूबर को संसार में आई धनबाद वासी श्रीमती देवंती देवी को हिन्दी-भोजपुरी भाषा का ज्ञान है। मैट्रिक तक शिक्षित होकर सामाजिक कार्यों में सतत सक्रिय हैं। आपने अनेक गाँवों में जाकर महिलाओं को प्रशिक्षण दिया है। दहेज प्रथा रोकने के लिए उसके विरोध में जनसंपर्क करते हुए बहुत जगह प्रौढ़ शिक्षा दी। अनेक महिलाओं को शिक्षित कर चुकी देवंती देवी को कविता,दोहा लिखना अति प्रिय है,तो गीत गाना भी अति प्रिय है |

Leave a Reply