कुल पृष्ठ दर्शन : 246

जन गण मन की जीत हो

बोधन राम निषाद ‘राज’ 
कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
****************************************

गणतंत्र दिवस विशेष….


जन गण मन की जीत हो,जय हो भारत देश।
चलो मनाये साथियों,ये गणतंत्र विशेष॥

ये गणतंत्र विशेष हो,भारत की जयकार।
जनमानस में चेतना,मिले सभी अधिकार॥

मिले सभी अधिकार वो,सबका होवे न्याय।
साथ-साथ मिलकर चलें,कोई छूट न पाय॥

शान तिरंगे की बढ़े,कभी न झुकने पाय।
नील गगन की छाँव में,लहर-लहर लहराय॥

अमर सदा भारत रहे,जय हो जय गणतंत्र।
प्रेम सभी के मन बसे,भाव मूल हो मन्त्र॥