Total Views :139

You are currently viewing जल है तो कल है

जल है तो कल है

जबरा राम कंडारा
जालौर (राजस्थान)
****************************

जल ही जीवन है,जल है तो कल है,
जल सबका ही हल,जल कल बल है।

जल से सरिता बहै,जल के बादल है,
जल के कुंए-ताल,जल का नल है।

जल की गंगा-यमुना,गोमती चंबल है,
गोदावरी-घाघरा,बह रही छलाछल है।

गहरा प्रतीक होता मान का जल है,
पानी उतर जाना इज्जत का जल है।

सवाल स्वाभिमान का बताता जल है,
गर्व से कहा जाता वहां का जल है।

सकल सजीवों का जीवन ही जल है,
जल पर ही तो निर्भर जगत सकल है।

जल से पनपते जीव पेड़ों पे फल है,
जल बिन सूखापन जल से दलदल है॥

Leave a Reply