उदयपुर(राजस्थान)।
बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी (शमशाबाद) द्वारा जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के सहायक आचार्य डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी को वर्ष २०२२ के भारतेंदु हरिश्चंद्र राष्ट्र भाषा हिन्दी गौरव से विभूषित किया गया है। यह सम्मान उन्हें अकादमी के तिरवरनाथ ने दिया। पीठ के कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत सहित अकादमी के अध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार व कानूनी सलाहकार डॉ. नरेश निहाग ने भी सम्मान के लिए बधाई दी है।