Total Views :363

You are currently viewing तमिलनाडु इकाई ने कराई काव्य गोष्ठी

तमिलनाडु इकाई ने कराई काव्य गोष्ठी

तमिलनाडु |

तमिलनाडु महाशिवरात्री की पावन बेला में वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच (तमिलनाडु इकाई) की मासिक गोष्ठी आर.जे. संतोष कुमार की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि गुजरात इकाई की अध्यक्षा डॉ. प्रणव

भारती रहीं। सरस्वती वंदना शकुंतला करनानी ने प्रस्तुत की। नरेश नाज़ के सानिध्य में १३ काव्य-प्रेमियों ने इस गोष्ठी में भाग लिया। इनकी रचनाएँ मानवीय संवेदना लिए आदियोगी व जगत जननी माँ को समर्पित रहीं। इसमें उषा टिबड़ेवाल, मंजू रुस्तगी, चंद्रा गंगवार, त्रिभुवन जायसवाल व डॉ. रविता भाटिया आदि शामिल रहे।संचालन पमिता जी ने किया।

Leave a Reply