डॉ.अशोक
पटना(बिहार)
***********************************
नारी और जीवन (अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस)….

नारी नारायणी है,
पृथ्वी पर सबकी तारिणी हैनिर्मल पवित्र मन से,
उन्नत धार-सी प्रवाहिनी है।
ज़िन्दगी में खूब उत्साह की,
दिखती सौंदर्य यहां
नारायणी सेना-सी ही रखती,
पवित्र भाव खूब यहां।
संघर्ष पथ पर आगे बढ़ने की,
कला वह खूब जानती है।
कमजोर नहीं होने की,
सम्बल ताकत और सहनशीलता,
क्षमा दया आनन्द की,
प्रतिमूर्ति बन सदैव यहां,
महत्वपूर्ण पहचान बन जाती है।
विधाता की सुंदर कृतियों में शुमार,
ऊंची प्रतिभा और आकृति
बनकर सबके समक्ष इठलाती है,
नारी शक्ति जीवन मंत्र है
पराक्रम प्रबंधन और प्रभाव से,
आज़ विश्वभर में पहचानी जाती है।
नारी शक्ति को मातृशक्ति कह,
हम सब श्रद्धापूर्वक सम्मान दें
धरती की अमूल्य निधि को,
उन्नत भाव से पूर्ण विश्वास भर
जीवन में खुशहाली का,
अभयदान संग जीवन में
उन्हें सर्वोच्च स्थान दें।
नारी शक्ति जीवन की सही धुरी है,
संयुक्त और मजबूत परिवार की
आज़ मजबूत दरकार है,
जीवन में सुख-शांति और
दृढ़ता संग समृद्धि के लिए,
सबसे जीवित अवतार है।
नारी शक्ति को शिखर पर पहुंचाने का,
हर सम्भव प्रयास किया जाए
जन-जन की आस्था पर,
अविश्वास की बात नहीं
उत्पन्न सामने नहीं दिखे,
ऐसा सम्बल उपाय
प्रयोग विधि में अपनाया जाए।
जन्नत की नूर यह नारी,
आज़ दुनिया की मजबूत
सशक्त सम्बल मातृशक्ति है।
सम्पन्नता सुलभता संग,
नमन,वंदन व अभिनन्दन की
एक सुन्दर प्रतिमूर्ति है॥
परिचय-पटना(बिहार) में निवासरत डॉ.अशोक कुमार शर्मा कविता,लेख,लघुकथा व बाल कहानी लिखते हैं। आप डॉ.अशोक के नाम से रचना कर्म में सक्रिय हैं। शिक्षा एम.काम.,एम.ए.(राजनीति शास्त्र,अर्थशास्त्र, हिंदी,इतिहास,लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास) सहित एलएलबी,एलएलएम,सीएआईआईबी, एमबीए व पीएच-डी.(रांची) है। अपर आयुक्त (प्रशासन)पद से सेवानिवृत्त डॉ. शर्मा द्वारा लिखित अनेक लघुकथा और कविता संग्रह प्रकाशित हुए हैं,जिसमें-क्षितिज,गुलदस्ता, रजनीगंधा (लघुकथा संग्रह) आदि है। अमलतास,शेफालीका,गुलमोहर, चंद्रमलिका,नीलकमल एवं अपराजिता (लघुकथा संग्रह) आदि प्रकाशन में है। ऐसे ही ५ बाल कहानी (पक्षियों की एकता की शक्ति,चिंटू लोमड़ी की चालाकी एवं रियान कौवा की झूठी चाल आदि) प्रकाशित हो चुकी है। आपने सम्मान के रूप में अंतराष्ट्रीय हिंदी साहित्य मंच द्वारा काव्य क्षेत्र में तीसरा,लेखन क्षेत्र में प्रथम,पांचवां,आठवां स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के अखबारों में आपकी रचनाएं प्रकाशित हुई हैं।