इंदौर (मप्र)।
अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी परिषद की सचिव व इन्दौर लेखिका संघ की सदस्या श्रुति चौधरी के प्रथम काव्य संकलन ‘पंखुरियां’ का श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति में लोकार्पण हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्ष साहित्यकार डॉ.पद्मा सिंह, मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार हरेराम वाजपेई और विशिष्ट अतिथि व चर्चाकार साहित्यकार आशा जाकड़ रही।