कुल पृष्ठ दर्शन : 291

You are currently viewing पद्मश्री अशोक चक्रधर की मौजूदगी में २५ दिसम्बर को ‘ठिठोली’

पद्मश्री अशोक चक्रधर की मौजूदगी में २५ दिसम्बर को ‘ठिठोली’

दिल्ली।

हास्य कवि सम्मेलन ‘ठिठोली’ आईआईटी दिल्ली के सेमिनार हॉल में हास्य, व्यंग्य और ठहाकों के सशक्त हस्ताक्षर पद्मश्री अशोक चक्रधर और देश के बेहतरीन कवियों व कवयित्रियों के साथ २५ दिसम्बर को होने जा रहा है। इस संस्थान के पूर्व विद्यार्थी डॉ. प्रमोद कुमार कुश ‘तन्हा’ (कवि, निर्माता, ग़ज़लकार व फिल्म गीतकार) भी इसमें पाठ करेंगे।

आईआईटी दिल्ली एल्यूमनाई एसोसिएशन एवं कल्पेन शुक्ला के अनुसार कार्यक्रम शाम ६ बजे से होगा, जिसकी शुरूआत प्रसिद्ध लेखक और कवि अशोक चक्रधर करेंगे। इस अवसर पर फिल्म निर्मात्री-लेखक पद्मिनी शर्मा, अनिल अग्रवंशी, शुचि सेठ और कुशल प्रशासक महेश गर्ग ‘बेधड़क’ सबको अपनी प्रस्तुतियों से सबको गुदगुदाएंगे।

Leave a Reply