दिल्ली।
हास्य कवि सम्मेलन ‘ठिठोली’ आईआईटी दिल्ली के सेमिनार हॉल में हास्य, व्यंग्य और ठहाकों के सशक्त हस्ताक्षर पद्मश्री अशोक चक्रधर और देश के बेहतरीन कवियों व कवयित्रियों के साथ २५ दिसम्बर को होने जा रहा है। इस संस्थान के पूर्व विद्यार्थी डॉ. प्रमोद कुमार कुश ‘तन्हा’ (कवि, निर्माता, ग़ज़लकार व फिल्म गीतकार) भी इसमें पाठ करेंगे।
आईआईटी दिल्ली एल्यूमनाई एसोसिएशन एवं कल्पेन शुक्ला के अनुसार कार्यक्रम शाम ६ बजे से होगा, जिसकी शुरूआत प्रसिद्ध लेखक और कवि अशोक चक्रधर करेंगे। इस अवसर पर फिल्म निर्मात्री-लेखक पद्मिनी शर्मा, अनिल अग्रवंशी, शुचि सेठ और कुशल प्रशासक महेश गर्ग ‘बेधड़क’ सबको अपनी प्रस्तुतियों से सबको गुदगुदाएंगे।