दिल्ली।
केंद्रीय हिंदी संस्थान और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संयुक्त आयोजन में श्रीमती वंदना शांतुइंदु की पुस्तक ‘जड़ से उखड़े हुए’ का लोकार्पण संस्थान के दिल्ली केंद्र पर हुआ। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सांस्कृतिक कला केंद्र के सचिव सच्चिदानंद जोशी और रचनाकार अनिल जोशी (उपाध्यक्ष केंदीय हिंदी शिक्षण मंडल) अतिथि रहे।
अध्यक्षता न्यास के सचिव अतुल कोठारी ने की। स्वागत केंद्र की क्षेत्रीय निदेशक डॉ मंजू राय ने किया। इस अवसर पर प्रकाशक सहित अनेक साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे। संस्थान निदेशक ने भी रचना प्रक्रिया के संदर्भ में अपनी बात रखी। संचालन नूतन पांडेय ने किया।