Total Views :120

You are currently viewing ‘बिछड़े कई बारी-बारी’ का विमोचन २० को

‘बिछड़े कई बारी-बारी’ का विमोचन २० को

ग्वालियर (मप्र)।

‘बिछड़े कई बारी बारी’ पुस्तक का विमोचन २० दिसंबर को मुख्य अतिथि शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री,मप्र शासन) द्वारा किया जाएगा। इसका संपादन देव श्रीमाली(ग्वालियर) ने किया है।
आपके अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरीश गौतम (अध्यक्ष,मप्र विधानसभा) करेंगे,जबकि विशिष्ट अतिथि कमल नाथ(नेता प्रतिपक्ष) एवं डॉ. नरोत्तम मिश्रा(मंत्री, गृह एवं संसदीय कार्य) हैं।सोमवार को दोपहर १२ बजे मानसरोवर सभागार( मप्र विधानसभा परिसर) भोपाल में यह विमोचन रखा गया है। संयोजक रवीन्द्र जैन (ग्रामीण पत्रकारिता विकास संस्थान,मप्र) ने सभी से इसमें उपस्थिति का सादर आग्रह किया है।

Leave a Reply