Total Views :179

You are currently viewing महिला साहित्यकारों का वार्षिक महाकुंभ २९-३० को

महिला साहित्यकारों का वार्षिक महाकुंभ २९-३० को

इंदौर(मप्र)।

समकालीन महिला हिंदी लेखन पर केन्द्रित वार्षिक अखिल भारतीय महिला साहित्य समागम २९ और ३० दिसंबर २०२१ को इंदौर के जाल सभागृह में होने जा रहा है। आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से प्रसिद्ध लेखिकाएँ शामिल होंगी,तथा पाठकों और श्रोताओं को उनके विचार सुनने का अवसर प्राप्त होगा।
वामा साहित्य मंच की संस्थापक अध्यक्ष व समागम की अध्यक्ष सुश्री पदमा राजेन्द्र ने यह जानकारी दी। आपने बताया कि समागम के इस तीसरे वर्ष में नई लेखिकाओं को रचना पाठ के लिए खुले सत्र में भाग लेने का मौक़ा मिलेगा। आयोजन में साहित्यिक परिचर्चा,विचार-विमर्श होगा,जिससे साहित्य अनुरागियों को सीखने को मिलता है। इसके लिए पंजीयन आवश्यक होगा।

Leave a Reply