कुल पृष्ठ दर्शन : 538

You are currently viewing मानद सम्मान एवं अ.भा. कवि सम्मेलन २० जनवरी को

मानद सम्मान एवं अ.भा. कवि सम्मेलन २० जनवरी को

गाजीपुर (उप्र)।

हिन्दी साहित्य भारती एवं मिशन जामवंत से हनुमान जी द्वारा विद्या वाचस्पति विशेष मानद सम्मान एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन २० जनवरी शनिवार को आयोजित किया गया है। मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. संभाजी राजाराम बाविस्कर रहेंगे।

युवा कवि यशवन्त यादव के प्रमुख संयोजन में दोपहर २ बजे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात कवि एवं शिक्षाविद् डॉ. धर्मदेव यादव करेंगे। नई सब्जी मण्डी (चोचकपुर मोड़, नन्दगंज) गाजीपुर में इस आयोजन में डॉ. बाविस्कर (विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर, बिहार) का नागरिक अभिनन्दन किया जाएगा।