बबीता प्रजापति
झाँसी (उत्तरप्रदेश)
******************************************
विश्वास:मानवता, धर्म और राजनीति….
मानवता एक धर्म है
विश्वास है आधार,
विश्वास से ही बनता है
सुखद प्रेममय संसार।
दु:ख हो संकट हो
हो न कोई पास,
आस्था ईश्वर में
दुखों का करती नाश।
रे मानव राम के नाम पर
मत कर लूट-खसोट,
राम नाम तो मधुर धुन है
नहीं पहुंचाती किसी को चोट।
राम राम ह्रदय में धरो,
स्वयं को करो विशाल।
राम पर विश्वास ही,
दुखों में बनती ढाल॥