कुल पृष्ठ दर्शन : 219

You are currently viewing युग पुरूष लाल

युग पुरूष लाल

अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर(मध्यप्रदेश)
******************************************

लाल बहादुर शास्त्री पुण्यतिथि विशेष…

बड़े निराले
युग-पुरूष ‘लाल’-
थे रखवाले।

फिक्र देश की
स्वच्छ राजनीति-
इच्छा भले की।

उपाधि ‘शास्त्री’
था संघर्ष जीवन-
प्रधानमंत्री।

राष्ट्रहित में
था लक्ष्य जनसेवा-
नहीं अहित।

आँख के तारे
थे छोटे ‘बहादुर’-
बने हमारे।

जय जवान
गुणी-कुशल नेता-
जय किसान।

लाल था बड़ा
हुआ पाक हमला-
जवाब कड़ा।

स्नेह किसान
संकल्प नौजवान-
देश महान।

नेतृत्व धनी
सीख अमेरिका को-
पारसमणि।

दिया सबूत
दुनिया को मिसाल-
देश सपूत॥

Leave a Reply