कुल पृष्ठ दर्शन : 314

You are currently viewing वाचनालय हेतु डॉ. जैन द्वारा पुस्तक भेंट

वाचनालय हेतु डॉ. जैन द्वारा पुस्तक भेंट

भोपाल (मप्र)।

पंडित मोतीलाल नेहरू वाचनालय हिंदी भवन हेतु भोपाल वासी लेखक डॉ. अरविंद जैन ने पुस्तक भेंट की है। आपने कैलाश पंत (मंत्री-संचालक हिंदी भवन, भोपाल) को अपनी पुस्तक ‘स्वस्थ एवं सुखी जीवन के अनमोल सूत्र’ भोपाल में वरिष्ठ परामर्श कार्यक्रम के दौरान भेंट की। डॉ. जैन के साथ इस अवसर पर महेश सक्सेना, के.सी. श्रीवास्तव व के.के. सेठी आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply