कुल पृष्ठ दर्शन : 315

You are currently viewing विश्वगुरु भारत

विश्वगुरु भारत

कवि योगेन्द्र पांडेय
देवरिया (उत्तरप्रदेश)
*****************************************

कहीं अंधकार में ना, डूब जाए तरुणायी,
क्रांति की मशाल तन-मन में जलाना है।
भोर के समय यहाँ, सोए हुए लोग हैं जो,
जागरण गीत लिख, उनको जगाना है।

भारती की रक्षा हेतु, हमने लिया जो प्रण,
प्राण त्याग कर के भी, वचन निभाना है।
राह यह प्रगति की, थोड़ी है कठिन किंतु,
विश्वगुरु हमको तो, बन के दिखाना है॥