टीकमगढ़ (मप्र)।
बुंदेलखंड के परसाई कहे जाने वाले नगर के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त व्यंग्यकार रामस्वरूप दीक्षित के व्यंग्य संग्रह ‘कड़ाही में जाने को आतुर जलेबियाँ’ का लोकार्पण दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संपादक डॉ. प्रेम जनमेजय ने की। सारस्वत अतिथि साहित्यकार और भाषाविद प्रो. राजेश कुमार रहे। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ कवि डॉ. संजीव कुमार, लालित्य ललित व रणविजय राव आदि ने श्री दीक्षित को बधाई दी। वेदप्रकाश भारद्वाज, डॉ. सबीहा रहमानी, अंजू खरबंदा, धर्मपाल महेंद्र जैन और दीपक सरीन आदि भी मौजूद रहे।