कुल पृष्ठ दर्शन : 128

You are currently viewing सपने…अनंत इच्छाएं

सपने…अनंत इच्छाएं

सच्चिदानंद किरण
भागलपुर (बिहार)
****************************************

सबके सपने में चहकते हैं
अनंत की इच्छाएं अथाह,
पर हो ना पाते पूरे उनके
सचेष्ठ कर्मों की सलाह।

मन तो उड़ता एक पक्षी है
उड़ चले उन्मुक्त गगन को,
जिसकी होती अपनी ही
चाह ना, कोई है परवाह।

अनजाने बने फिरा करते हैं
वे लोग बेइंतहां यूँ डगर में,
सफर तो करना होता मेरे
जनाब सुपथ का हमराह।

जीवन की भाग-दौड़ से थके हैं
तो आ जाओ ना नेकशाला,
यहां मिलती यूँ प्रेम शीतल
हवा के मतवाले प्रवाह।

सुख-दुःख दो भाई सच होते हैं,
रिश्ते नहीं निभते एकसाथ।
सुख-दुःख की छांह ‘किरण’,
पलते एक मूरत हो सनाह॥

परिचय- सच्चिदानंद साह का साहित्यिक नाम ‘सच्चिदानंद किरण’ है। जन्म ६ फरवरी १९५९ को ग्राम-पैन (भागलपुर) में हुआ है। बिहार वासी श्री साह ने इंटरमीडिएट की शिक्षा प्राप्त की है। आपके साहित्यिक खाते में प्रकाशित पुस्तकों में ‘पंछी आकाश के’, ‘रवि की छवि’ व ‘चंद्रमुखी’ (कविता संग्रह) है। सम्मान में रेलवे मालदा मंडल से राजभाषा से २ सम्मान, विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ (२०१८) से ‘कवि शिरोमणि’, २०१९ में विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ प्रादेशिक शाखा मुंबई से ‘साहित्य रत्न’, २०२० में अंतर्राष्ट्रीय तथागत सृजन सम्मान सहित हिंदी भाषा साहित्य परिषद खगड़िया कैलाश झा किंकर स्मृति सम्मान, तुलसी साहित्य अकादमी (भोपाल) से तुलसी सम्मान, २०२१ में गोरक्ष शक्तिधाम सेवार्थ फाउंडेशन (उज्जैन) से ‘काव्य भूषण’ आदि सम्मान मिले हैं। उपलब्धि देखें तो चित्रकारी करते हैं। आप विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य होने के साथ ही तुलसी साहित्य अकादमी के जिलाध्यक्ष एवं कई साहित्यिक मंच से सक्रियता से जुड़े हुए हैं।

Leave a Reply