जबलपुर (मप्र)।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा द्वारा हिंदी के लिए नि:स्वार्थ भाव से काम कर रहे कवि, साहित्यकार समाजसेवी पत्रकार शिक्षाविद को हिंदी सेवी सम्मान देने की कड़ी में सम्पादक विनोद निराश को ‘हिंदी सेवी सम्मान’ दिया गया है।
सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि सभा के सलाहकार जी. विजय कुमार हैदराबाद (तेलंगाना) के निर्देशन में विभिन्न प्रांतों में हिंदी के प्रचार-प्रसार में सम्मान की इस श्रृंखला में विनोद निराश (देहरादून संपादक विवृति दर्पण व उत्कर्ष एक्सप्रेस) को सम्मान दिया गया है। विनोद निराश को सभा के अध्यक्ष लाल सिंह किरार, सुषमा खरे, झरना मुखर्जी व पूजा अग्रवाल आदि ने बधाई दी है।