कुल पृष्ठ दर्शन : 180

`केवल` की पुस्तक ‘कैसा बेल्ला आया ऐ` सहित अन्य विमोचित

दिल्लीl

सर्व भाषा ट्रस्ट की ओर से गांधी शांति प्रतिष्ठान(नई दिल्ली) में आयोजित वार्षिक उत्सव में प्रसिद्ध डोगरी तथा हिंदी कवि केवल कुमार `केवल` की पुस्तक ‘कैसा बेल्ला आया ऐ’ का विमोचन किया गया। इस मौके पर विभिन्न भाषाओं के लेखकों और कवियों को साहित्य में योगदान के लिए सम्मानित किया गया,साथ ही ट्रस्ट ओर से यशपाल `निर्मल` की पुस्तकें `मक्खन मखाने` सहित अन्य भी विमोचित की गईl
इस कार्यक्रम में डोगरी बाल कविता सहित संग्रह `छुट्टियां`,असली वारिस`(हिन्दी अनुवाद) और आशु शर्मा की पुस्तक `नराते` का भी लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध साहित्यकार व समाजसेवी श्रीमती रेनू हुसैन मुख्य अतिथि थीl अध्यक्षता ट्रस्ट के प्रधान एवं प्रतिष्ठित साहित्यकार अशोक लव ने कीl अजीत सिंह एवं ओ.पी. मोहन विशिष्ट अतिथि थे। आरंभ में ट्रस्ट के संयोजक केशव मोहन पांडे ने अतिथियों का स्वागत किया,और कवि `केवल` की पुस्तक पर प्रकाश डालाl उन्होंने ट्रस्ट की ओर से किए जा रहे कार्यों को प्रस्तुत कियाl इस अवसर पर उपस्थित डोगरी-हिंदी के लेखक-अनुवादक यशपाल `निर्मल` ने भी पुस्तक पर विस्तार से चर्चा की। अध्यक्षीय भाषण में अशोक लव ने कहा कि,ट्रस्ट का उद्देश्य सभी भाषाओं को साथ लेकर एक ही मंच पर लाने का और उनके विकास का मार्ग प्रशस्त करना हैl
इस कार्यक्रम का संचालन श्वेता जी और भावना अरोड़ा ने किया। मनोज तिवारी ने सभी मेहमानों का धन्यवाद व्यक्त कियाl

Leave a Reply