कुल पृष्ठ दर्शन : 255

hindi-bhashaa

सम्मान समारोह व कविता दरबार कार्यक्रम २३ अप्रैल को

पंजाब।

भाषा, साहित्य एवं संस्कृति को समर्पित सरमाया (खन्ना, पंजाब) संस्था की ओर से मनोज कुमार प्रीत का सम्मान समारोह एवं कविता दरबार कार्यक्रम २३ अप्रैल को आयोजित होगा। इसमें सारस्वत अतिथि संगतराम वफा, विशिष्ट अतिथि सरदार पंछी और मुख्य वक्ता बलवेंद्र सिंह होंगे। अध्यक्षता तरसेम गुजराल करेंगे। इस मौके पर संजीव डावर, कीमती कैसर, अनिल पांडेय सहित सोनिया भारती आदि कविगण सीनियर सिटीज़न हॉल (मुहल्ला माटा रानी), खन्ना (पंजाब) में सुबह ११ बजे रचना पाठ करेंगे।